Maharajganj

नौतनवा में जूता-चप्पल की दुकान में आग लगने से मची अफरा-तफरी, लाखों का सामान जलकर राख


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नौतनवा कस्बे में स्थित एक जूते-चप्पल की दुकान में मंगलवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना में दुकान में रखा सारा सामान धूं-धूं कर कर जलने लगा। आग की लपट और धुएं से आसपास के लोगों को दुकान में आग लगने की जानकारी हुई तो वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस एवं अग्निशमन टीम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया, हालांकि इस घटना में दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।  सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई। कुछ देर की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जल कर खाक हो गया। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची